R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया | भटनी स्थानीय विकास खंड स्थित पुरना छापर गांव के उत्तर तरफ निकली हुईं सड़क इस कदर टुट गयी है कि उधर से गुजरना मुश्किल हो गया है। गांव के उत्तर तरफ एक आरसीसी रोड़ निकली हुई है जो गांव के बाहर बनकटाशिव बैकुंठपुर मार्ग से गांव को जोड़ती है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क गांव के ठीक बाहर इस कदर टुट गयी है कि उधर से गुजरना मुश्किल हो गया है। इस सड़क के टुट जाने से गांव के अधिकांश लोगों को गांव का चक्कर लगाकर पुरनाछापर चौराहे पर या फिर बनकटाशिव बाजार में जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के उत्तर तरफ से एक संपर्क मार्ग बनाया गया है जो बैकुंठपुर मार्ग में आकर मिल जाती है। इस सड़क में कुछ दूरी तक आरसीसी किया गया और कुछ भाग में इंटरलॉकिंग है तथा सड़क का शेष भाग कच्ची मिट्टी का ही है। आरसीसी वाले हिस्से में पानी निकाली के लिए पाइप लगाया गया है। बावजूद इसके पानी के बहाव ने सड़क को तोड़ दिया है और वहां एक बड़ा सा गड्ढा बन गया है। सड़क टुट जाने से पैदल भी आने जाने में दिक्कत होने पर कुछ लोगों ने जुगाड़ विधि लगाकर काम चलाने के लिए पटरा व बल्ली रख दिया है जिससे लोग पैदल आ जा सके। कुछ ग्रामीणों ने तो सड़क की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि आरसीसी मानक विहीन बनाया गया इसी लिए बरसात के पानी का दबाव भी नहीं झेल पाया और उसी जगह से टुट गया जहां पर पानी निकासी के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें