मुस्कान मौर्य
चंदौली | चैंपियंस चैलेंज ओपन माइंड ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता मथेला द्वारा विगत कई वर्षों से अनवरत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष कोविड-19 के दौरान भारत सरकार के निर्देशानुसार कबड्डी प्रतियोगिता को स्थगित करते हुए मथेला मां काली के प्रांगण में तहसीलदार बंदना मिश्रा, अनिल सिंह यादव व वन क्षेत्राधिकारी के संरक्षण में पौधा रोपण किया गया। तहसीलदार बंदना मिश्रा के द्वारा मुख बधिर बच्ची काजल चौरसिया को जय हिंद सेवा संस्था का प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया ।
पौधारोपण के दौरान चिंतामणि त्रिपाठी, दुर्गेश पांडे ,समाजसेविका डॉक्टर सरिता मौर्य, शिवानंद वर्मा (चौकी प्रभारी )कैलावर, आयोजक जीयुत चौरसिया ,राजेश चौरसिया, संदीप मौर्य( मंडल अध्यक्ष) अशोक यादव( प्रधान ),शशि यादव ,राम कृपाल सिंह, कोच संतोष पांडे संतोष प्रजापति ,सुभाष यादव ,सुभाष चौरसिया ,जोगी चौरसिया अमित चौरसिया, अंकित चौरसिया,सीताराम यादव,प्रदीप यादव , त्रिभुवन मौर्य जय हिंद सेवा संस्था की टीम उपस्थित रही ।आए हुए सभी अतिथियों को जय हिंद सेवा संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें