मंदिर की भूमि पर हो रहा है निर्माण;पीड़ित काट रहा तहसील के चक्कर....

संदीप मौर्य 


ऊंचाहार।सूबे के मुख्यंमत्री जहां सख्ती के साथ भू माफियाओ के ऊपर पेश आने को लेकर समय समय पर पत्राचार किया करते है लेकिन स्थानीय तहसील के अधिकारी के लापरवाही के कारण कहीं और नही बल्कि मंदिर की भूमि पर दबंगो के द्वारा जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा है।जिसकोलेकर कोतवाली से लेकर तहसील तक के पीड़ित चक्कर काट रहा है। बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव कमालपुर निवासी शिवनारायन सिंह ने कोतवाली व तहसील मे कई शिकायती पत्रों का देने का दावा करते हुए शिकायती पत्र के साथ मीडिया से रूबरू हुए जिन्होने बताया कि गांव के चार लोगों के द्वारा जबरन मंदिर के नाम से दर्ज भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे है।मंदिर की भूमि पर कब्जा करने वालों को रोकने पर आरोपितो के द्वारा गालीगलौज;जान से मारने कीधमकी व मारपीट पर आमादा हो रहे है।जिसमे पीड़ित ने बताया कि हम रिटायर होमगार्ड के प्लाटूनकमाडेंट भी है।


जिसमे बुजुर्ग शिकायतकर्ता ने कहा कि जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी है उनके राज मे मंदिरो मे कब्जा अवैध हो रहा है तो क्या होगा जबाने का हलाकि ये उनकी जुबानी बात है क्योकि सूबे के मुख्यमंत्री अपने ईमानदारी छवि के लिए जाने जाते है और भू माफिया के खिलाफ तहसील स्तर पर एंटी टीम भी गठित कर रखा है और तो और समय समय पर हिदायतें भी पत्राचार के माध्यम से मतहतो को देते है।जिसमे पीड़ित ने नवगंतुक डीएम को भी शिकायती पत्र देकर चारो आरोपितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।उधर तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया कि पीड़ित हमसे नही मिला है हम प्रकरण की जांच करवाने के बाद अग्रिम कार्यवाही करेंगे।


टिप्पणियाँ