लूट के इरादे से आए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार...

रवि मौर्य 


अयोध्या लूट के इरादे से आए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार। एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद।एक चाकू व बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद। कोतवाली नगर पुलिस ने जीआईसी ओवरब्रिज तिराहे के पास से किया गिरफ्तार। रितिक पांडे,रोशन सिंह व प्रवीण उर्फ टनटन को किया गिरफ्तार।


तीनों थाना महाराजगंज क्षेत्र के है रहने वाले।पूछताछ में एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड जनौरा का कैश लूटने की फिराक में थे तीनों शातिर अपराधी। कंपनी का पैसा जाता है एचडीएफसी बैंक। कर रहे थे रेकी। इसके अलावा हनुमान प्लाईवुड फैक्ट्री के भी कैश की लूट की थी योजना।घटना से पहले ही तीनों अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।


टिप्पणियाँ