R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
सेराज अहमद
लोगों ने शहर कोतवाल अतुल सिंह से किया वादा आप भी रहेंगे
सुरक्षित और आप का परिवार भी रहेगा सुरक्षित
रायबरेली | पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के दिशा निर्देश से चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान के तहत शहर कोतवाल अतुल सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह ने आज देर शाम सुपर मार्केट में चेकिंग अभियान चलाया जिसमे बिना मास्क घूम रहे लोगों का ऑन लाइन चालान किया और आगे से मास्क लगाकर चलने की हिदायत भी दी और कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी चल रही है
आप लोग बिना मास्क के घर के बाहर न निकले अगर बाहर निकलते है तो मास्क लगा कर निकले और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे वही शहर कोतवाल अतुल सिंह ने लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि अगर आप मास्क लगा कर चलते है और सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते है तो आप भी सुरक्षित रहेंगे और आप का परिवार भी सुरक्षित रहेगा वही लोगो ने शहर कोतवाल अतुल सिंह से आगे से मास्क लगा कर चलने का वादा किया जहां चेकिंग के दौरान शहर कोतवाल के साथ हमराही लाल प्रकाश दुबे, सौरव सिरोही, मनीष कुमार गुप्ता, अमित कुमार चौहान भी मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें