कुशीनगर NH28 के सर्विस लेन पर जल जमाव को लेकर धरना प्रदर्शन....

संदीप कुशवाहा


कुशीनगर कुशीनगर/तमकुहीराज विकासखंड तमकुहीराज के गांव पटेरवा के सहदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 की उत्तरी सर्विस लेन महीनों से बदहाल है। सर्विस लेन पर कीचड़ और बदबूदार पानी सड़क पर पसर जाने से व्यापारियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार की स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग सजग नहीं है। समस्या से आजीज आकर आक्रोशित व्यापारियों व राहगीरों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नंदलाल विद्रोही सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि बार-बार धरना प्रदर्शन के बाद भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं जिससे आम और खास सभी परेशान है।


विद्रोही ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के इंचार्ज आरिफ से मोबाइल से वार्ता की जिस पर विभाग ने कल जेसीबी लगाकर जलजमाव व गंदगी से निजात दिलाने का मौखिक आश्वासन दिया इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस अवसर पर बिजली प्रसाद यादव, डॉक्टर निजामुद्दीन, श्री राम गुप्ता, शंकर गुप्ता, भृगुनाथ सिंह, लाडले अहमद, अनिल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव कुमार, संजय तिवार, अब्दुल मजीद, सुरेंद्र कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ