कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं

जिलाधिकारी ने किया पोषण अभियान के अंतर्गत जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक


अशोक कुमार जायसवाल


अमेठी | जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी ने बताया कि बच्चों के वजन कार्यक्रम में कुल 194349 बच्चों में से जुलाई माह में 137824 बच्चों का वजन किया गया है शेष बच्चों का वजन मशीन ना होने के कारण नहीं हो पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने जिन केंद्रों पर वजन मशीन नहीं है उनकी सूची तैयार करते हुए अगली बैठक तक मशीन क्रय करने के निर्देश दिए।



पोषाहार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने बताया कि 06 माह से 3 वर्ष के 99157 बच्चों को, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक 51802 तथा 37320 गर्भवती/धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण किया गया है, इसके साथ ही 1775 महिलाओं की गोदभराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम कराया गया है, ब्लॉक स्तरीय पोषण समिति की बैठक गौरीगंज, भेटुआ, सिंहपुर ब्लाक में गत माह आयोजित नहीं हुई थी जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को तीन दिन के अंदर बैठक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की गई।


जनपद स्तरीय अधिकारियो द्वारा कुपोषण मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से कुपोषित ग्राम पंचायतों को सुपोषित बनाने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि कुपोषित बच्चो को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त बनाये तथा गर्भवती महिलाओ के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाये कि बच्चा स्वस्थ्य है कि नही, यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चे की माॅ को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स भी दिये जाये और उससे जूडे सभी खान-पान व टीकाकरण का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।


गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जिया अधिक मात्रा में खाने के लिए आगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो के माध्यम से प्रेरित करे, जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि जो बच्चे रेड श्रेणी में है उनकी नियमित जानकारी रखें साथ ही उन्हें समुचित मात्रा में पोषाहार उपलब्ध कराकर हरी श्रेणी में लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाए, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे जिनके परिवारों को शौचालय एवं राशन कार्ड की सुविधाएं अभी उपलब्ध नही कराई गई है उनकी सूची संबंधित विभाग को प्रेषित करें।


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रत्येक माह में बचपन दिवस, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, किशोरी दिवस, तथा लाडली दिवस का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र, ए एन एम उपकेंद्र पर आयोजित किया जाता है जिसमें टीकाकरण, पूर्ण एएनसी जांच, अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हाकन, वजन, खान-पान संबंधी जानकारी महिलाओं को दिया जाता है तथा आवश्यक सहायता प्रदान की जाती है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एम. श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ