क्षेत्राधिकारी समेत भदोही पुलिस महकमे में फेरबदल....
अंकित पांडे
ज्ञानपुर, भदोही:-जिले के पुलिस महकमे में रवीवार को प्रशासकीय एवं शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सहित चार थानों में फेरबदल किए। इसके तहत उन्होंने चार उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है । जिसमें ज्ञानपुर नगर मुख्यालय के सीओ कालू सिंह को क्षेत्राधिकारी भदोही व भदोही के सीओ भूषण वर्मा को इधर से उधर कर दिया है। वहीं पुलिस थाना ज्ञानपुर इलाके की असनांव चौकी के चौकी प्रभारी एएसआई रविशंकर राय को थाना सुरियावां कर दिया गया है,एवं उप निरीक्षक महेंद्र कुमार को ऊंज थाने से असनांव पुलिस चौकी का चार्ज दिया है।वहीं श्यामजीत यादव को गोपीगंज से भदोही कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा पुलिस चौकी भेजा है। उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव को भदोही से गोपीगंज थाने में तैनात किया है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस पी.आर.ओ. ने दी है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें