कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश पूजा को लेकर जिला अधिकारी ने कमेटियों के साथ की बैठक....

रवि मौर्य 


अयोध्या | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व गणेश पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्री कृष्ण व गणेश पूजा की कमेटियों के साथ बैठक संपन्न। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित दिशा-निर्देशों के क्रम में इस वर्ष किसी प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर जुलूस, शोभायात्रा, भण्डारा, भोज इत्यादि पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।


साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी पण्डाल अश्या भूर्ति स्थापित नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी मंदिरों में पूर्व की भांति पूजा इत्यादि होगी परंतु एक समय में 05 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थित नहीं होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सार्वजनकि स्थलों एवं मंदिरों पर किसी प्रकार का अलग से लाउडस्पीकर डीजे नहीं लगाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन इन पर्वो पर गुलाल, अबीर आदि एक दूसरे पर नहीं फेकेगा एवं सार्वजनिक रूप से विसर्जन नहीं किया जायेगा। मीटिंग में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर), अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, विद्युत, नगर निगम, पंचायत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। पूजा समिति के पदाधिकारी एवं दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें। सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन पर्वों के दृष्टिगत अपने से सम्बन्धित कायों को आयोजकों से समन्वय स्थापित कर ससमय पूर्ण करा लें।


टिप्पणियाँ