कोविड टेस्टिंग सेंटर जीआईसी पहुंचे डीएम-एसपी...

प्रमुख संवाददाता 


टेस्टिंग कराने आए लोगों को ना हो किसी प्रकार की असुविधा : डीएम


टेस्टिंग कराने आए लोग आपस में भी सतर्कता और सावधानी बरतें


लखीमपुर खीरी । शनिवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित कोविड टेस्टिंग सेंटर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टेस्टिंग कराने आए लोगों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं व्यवस्थाएं बेहतर मिली। परिसर में आने वाले लोगों की छाया हेतु टेंट भी लगा मिला। परिसर साफ सुथरा मिला तो कहीं पर सफाई कर्मी सफाई अभियान में जुटे दिखे। डीएम ने टेस्टिंग कराने आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपस में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। फेस मास्क का सही तरीके से उपयोग करे।


घरों में नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को अच्छी तरीके से धुले। बताते चलें कि इससे पूर्व भी डीएम ने कोविड टेस्टिंग स्थल का जायजा लिया था और व्यवस्थाओं के सुधार हेतु संबंधित को निर्देशित किया था। जिसके क्रम में आज फिर से उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ टेस्टिंग स्थल का जायजा लिया।


टिप्पणियाँ