R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर । सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बढ़ती कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए रावतपुर महाराणा मंदिर में महंत राम अवतार दास द्वारा संपन्न कराए गए शांति यज्ञ के बाद हुई सोशल डिस्टेंसिंग यज्ञ सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस में यह साफ कहा है कि पान मसाला तंबाकू सिगरेट व अन्य नशे में प्रतिबंध लगाकर खासतौर से विकासशील देश कोरोनावायरस की घातकता को काफी हद तक कम कर सकते हैं
बस उन्हें यह देखना होगा कि सरकारें अपनी जनता को प्यार करती हैं या नशे के व्यापार से मिलने वाला तुच्छ राजस्व उनके लिए आवश्यक है श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ाने हेतु एक बहुत बड़ा नेटवर्क रात दिन काम कर रहा है क्योंकि यह नशे का अवैध व्यापार इतने बड़े स्तर पर चलने के बावजूद सरकार रोकने में पूरी तरह नाकाम है मेडिकल रिपोर्ट कहती है कि एक बार गांजा अफीम व ड्रग्स की लत लग जाने पर बिना उचित इलाज के छूट नहीं पाती है क्योंकि इसका सेवनकर्ता अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व आत्मबल खो देता है सबसे दुखद पहलू शिक्षा के केंद्रों पर अवैध नशे के कारोबारियों ने कब्जा कर एक नए अपराधिक केंद्र बनाने का काम किया है महंत राम अवतार दास ने कहा कि युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने हेतु युद्धस्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर शासन चलाएं, इस दिशा में ज्योति बाबा के नेतृत्व में भारत के बचपन को नशे के रोग से बचाने के अभियान में सभी को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए ।यज्ञ के अंत में सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई । शांति यज्ञ में भाग लेने वाले प्रमुख सर्वश्री अनिल सैनी एडवोकेट राकेश चौरसिया स्वामी गीता निखिलेश चौरसिया इत्यादि थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें