कोंरोना महामारी में कराई गई बीएड प्रवेश परीक्षा, गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां....

रवि मौर्य 


अयोध्या | कोविड-19 महामारी में जान जोखिम में डालकर अभ्यार्थियों ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लिया बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर इकट्ठा नजर आए ऐसे में कोविड-19 बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है परीक्षार्थी दूर-दूर से आने की वजह से लॉकडाउन के चलते तमाम समस्याओं से जुझते नजर आए


यहां तक की स्कूल के बाहर जलपान की दुकानें बंद होने की वजह से पानी पीने तक की व्यवस्था ना के बराबर ही रही जहां एक ओर प्रशासन कोविड-19 रोग की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराने के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता रहता है वही दूसरी तरफ अभ्यार्थी प्रवेश परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ में अपनी बारी का इंतजार करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर परीक्षा दिया। करोना वायरस महामारी के बढ़ते मामले के दौरान इसी प्रकार और पेपर कराया गया तो आने वाला दिन और भायवाह स्थिति में होगा


टिप्पणियाँ