संजय मौर्य
कानपुर | महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कॉंग्रेस जनों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह "स्वतंत्रता बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस" के रूप में मनाया. इस अवसर पर नाना राव पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुँचे कॉंग्रेस जनों ने महात्मा गांधी के भजनों के बीच उपवास रखा और स्वतंत्रता की बलिवेदी पर चढ़े महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कोरोंना महामारी के कारण कॉंग्रेस का परम्परागत ऐतिहासिक जुलूस इसबार न निकल पाने पर दुख जताया और कहा कि 1947 से लगातार राष्ट्रीय महापर्व पर कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से निकलने वाला कानपुर कॉंग्रेस का परंपरागत स्वतंत्रता दिवस जुलूस न निकाल पाने का उन्हें गहरा दुःख है.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से वार्ता और कोरोंना महामारी के चलते स्वतंत्रता के 73 वें वर्ष कार्यक्रम परिवर्तित किया गया है. श्री अग्निहोत्री ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी जिसके नेतृत्व में स्वतंत्रता का संग्राम लड़ा गया. जिसके नेताओं की अनंत कुर्बानियों के बाद देश को स्वतंत्रता हासिल हुई. आज उसी स्वतंत्रता को देश की गद्दी पर काबिज भाजपा सरकार बंधक बना रही है.
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता व उसके लोकतंत्र को अगर किसी से खतरा है तो वह केंद्र की भाजपा सरकार से हैं. इसे लेकर हम चिंतित है और इसीलिए इसबार का अपना स्वतंत्रता दिवस शहीद स्मारक पर इकट्ठा होकर "स्वतंत्रता बचाओ -लोकतंत्र बचाओ दिवस" के रूप में मना रहे हैं.
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री राजाराम पाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन्होंने देश की स्वतंत्रता का विरोध और अंग्रेजो का साथ दिया आज वही लोग सत्ता की कुर्सी पर काबिज हैं.
उपवास समाप्ति के बाद स्वतंत्रता की बलिवेदी पर चढ़े महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रीय गान किया गया. इसके पूर्व प्रातः तिलक हाल में श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने सेवादल की मौजूदगी में मुख्य ध्वजारोहण किया।
प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, अनिल बाजपेयी भुल्लड, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, कमल जायसवाल, ग्रीन बाबु सोनकर,, गुलाब सिंह कोरी, संदीप शुक्ला, ममता तिवारी, कमल शुक्ला बेबी,आमोद त्रिपाठी, पुष्पा सैनी, सुनील राठौर, नौशाद आलम मंसूरी,सतीश दीक्षित, राजेश द्विवेदी, रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, श्याम देव सिंह ईखलाख अहमद डेविड, सैमुअल लकी सिंह, सुबोध बाजपेयी, कनिष्क पांडे, राजेन्द्र सिंह टील्लू, डॉ आर के जगत, ज़फ़र शाकिर, रामनारायण जैस, मेवा लाल, रफत जमाल, प्रमोद गुप्ता, बृज भान राय, मानेष दीक्षित,मुन्ना खां, संदीप चौधरी, पुनीत राज शर्मा, आसिफ़ इकबाल, उपेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें