खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,साढ़ पुलिस से की हाथापाई...
संजय मौर्य
सूचना पर पहुंचे थे दरोगा व सिपाही। मौके पर ट्राली छोड़ भागा दबंग
कानपुर | साढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में चल रहे खनन की जानकारी पर पहुंचे पुलिस बल से दबंगों ने हाथापाई कर दी और थाने से पुलिस बल पहुंचने के पहले ही दबंग भाग गए। मामला है रसूलपुर चिरली गांव का जहाँ सूचना पर हल्का इंचार्ज अपने हमराह साथी के साथ मौके पर गए थे।मौके पर एक ट्रैक्टर खनन कर मिट्टी भर रहा था पूंछतांछ करने पर ट्रैक्टर चालक सिपाही और दरोगा से भिड़ गया जिसकी सूचना सिपाही ने थाने में दी मौका पाकर चालक ट्रैक्टर लेकर भागा सूत्रों के अनुसार रसूलपुर बस्ती में पहुंचते ही चालक दरोगा व हमराही से हाथापाई करने लगा
और किसी तरह ट्राली को अलग कर ट्रैक्टर को तेज स्पीड से ले भागा सूचना पर जा रहे एस ओ की गाड़ी से भी टक्कर होते बाल बाल बची। और ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में भी सफल हो गया कई टीमें लगाकर ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष साढ़ प्रतापनारायण बाजपेयी ने हाथापाई की घटना से इनकार करते हुए बताया कि खनन की सूचना पर पुलिस पहुंची थी चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें