रवि मौर्य
अयोध्या | जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विकास मौर्य की नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवम् महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों में डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, युवाओं को रोजगार, सामान शिक्षा प्रणाली व्यवस्था, प्रवासी मजदूरों को एकमुश्त ₹15000 देने और महीने ₹7500 देने, छोटे, मझले, किसानों के ऋण को माफ करने, किसानों के बिजली के बिल माफ करने, गन्ने के मूल का शीघ्र भुगतान आरक्षण में छेड़छाड़, किसानों के उपज का समर्थन मूल्य देना आदि बिंदुओं पर महामहिम का ध्यान आकर्षित कराने हेतु ज्ञापन दिया गया
क्योंकि पिछले 4 महीनों से लगातार ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लगता है की प्रशासन पर सरकार की पकड़ कमजोर हो चुकी है इसलिए ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष विकास मौर्य की मांग है कि महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल महोदय केंद्र व राज्य सरकार को निर्देशित करें कि केंद्र व प्रदेश में जिस प्रकार से किसानों, मजदूरों, नौजवान युवा, व्यापारी आदि लोगों का शोषण हो रहा है अत्याचार हो रहा है सरकार उसको तत्काल बंद करे। आए दिन हत्याएं, बलात्कार, लूट, कमीशन खोरी, रिश्वतखोरी आदि हो रही है जिससे प्रदेश व केंद्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है तत्काल रोका जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवाजी कुशवाहा मंडल प्रभारी अयोध्या, देवकीनंदन मौर्य जिला प्रभारी, डॉ आर के प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, हरिओम मौर्य जिला उपाध्यक्ष, महेश कुमार मौर्य दिलीप जिला कोषाध्यक्ष, देवेश मौर्य जिला संगठन मंत्री, आशीष कुमार मौर्य जिला महासचिव, वीरेंद्र कोरी वरिष्ठ पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें