करोना महामारी को देखते हुए नहीं हो पाया सूर्य कुण्ड का मेला....

रवि मौर्य 


अयोध्या | दर्शन नगर क्षेत्र के सूर्य मंदिर पर प्रतिवर्ष बड़ा रविवार को मेला लगता है सूर्य कुंड के नाम से विख्यात है मंदिर में सूर्य देव का मंदिर व कुंड स्थित है यहां के पुजारी धनुषधारी महाराज बताते हैं कि त्रेता युग में 30 दिनों तक भगवान सूर्य का रथ जिस स्थान पर रुका रहा उसी स्थान पर राजा दर्शन सिंह ने सूर्य कुंड मंदिर का और सरोवर का निर्माण कराया था जहां प्रतिवर्ष सूर्य जयंती के अवसर पर मेला लगता है


लेकिन करोना महामारी के चलते इस बड़े रविवार को प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति नहीं दी गई और दर्शनार्थी को भी जाने नहीं दिया गया प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के चलते दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा।


टिप्पणियाँ