वशिष्ठ मौर्य
योजनाओं को सक्रियता से क्रियान्वित किये जाने के दिये निर्देश
देवरिया । जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान मध्यान्ह् भोजन योजना, मिशन प्रेरणा, कायाकल्प आदि योजनाओं को शासनादेशो के अनुसार सक्रियतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य जुडे सभी विभागो को दिए।
उन्होने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नही होनी चाहिये। जिलाधिकारी श्री किशोर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि मध्यान्ह् भोजन योजनान्तर्गत खाद्यान्न कनवर्जन धनराशि एवं प्रेरणा पोर्टल पर डाटा इन्ट्री प्रभावी तरीके से किये जाने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मेरे तरफ से निर्देश पत्र जारी कराये। उन्होने कायाकल्प के तहत स्कूलों में सुदृढ़ीकरण कार्य को भी सक्रियता से कराये जाने का निर्देश दिया तथा इसका अनुश्रवण सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियमित रुप से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने प्रेरणा पोर्टल पर डाटा इन्ट्री में जनपद को अग्रणी रखने हेतु सभी से पूरे तत्परता से कार्य किये जाने को कहा। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, पंचायती विभाग, बाल विकास विभाग, आपूर्ति विभाग सहित जुडे अन्य विभगो को आपसी समन्वय के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को क्रियान्वित कराये जाने पर बल देते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी पूर्णतः भागीदारी इन योजनाओं के क्रियान्वयन में निभाये। उन्होने यह भी कहा कि बच्चों को ड्रेस वितरण कार्यक्रम के तहत ड्रेस की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिये। इसके लिये स्वयं सहायता समूहो को एक लाख दस हजार ड्रेस बनाये जाने है। इस कार्य को उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायेगें। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित एक-एक कार्यक्रमो की गहनता से समीक्षा किये तथा आवश्यक निर्देश भी दिये। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संचालित योजनाओं के प्रगति विवरण की जानकारी बैठक में प्रस्तुत किये। इस दौरान मशरुम की खेती किये जाने की जानकारी स्वतंत्र सिंह द्वारा दी गयी। बताया गया कि इसमें बहुत ही कम लागत में अधिक आय की संभावना है। सभी स्कूलों में इसके उत्पादन पर बल दिया जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया द्वारा बताया गया कि धमउर ग्राम में मशरुम का उत्पादन एम0डी0एम0 के लिये स्वयं की जा रही है। इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम, वित्त लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव, ए0सी0एम0ओ0 डा0राजेन्द्र प्रसाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी दयाराम, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 जितेन्द्र कुमार यादव सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी गण एवं शिक्षा समन्वय गण आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें