जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

रवि मौर्य 


अयोध्या | उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से हत्या कांड की न्यायिक जांच करवाने की मांग की गई है! ज्ञापन में कहा गया है कि एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर रतन सिंह की जिस तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई है


उससे पत्रकारों में भय व्याप्त हो गया है और वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ! ऐसी दशा में सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाना चाहिए जिससे निर्भय होकर पत्रकार समाचार संकलन और प्रसारण कर सकें। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद किए जाने की मांग भी सरकार से की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आए दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं जिससे प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ में कुण्ठा व्याप्त होता जा रहा है। पत्रकार रतन सिंह की जघन्य हत्या के विरोध स्वरुप गाँधी पार्क स्थित गाँधी जी की प्रतिमा के पास कैंडिल जलाते हुए मौन रहकर शोक भी प्रगट किया गया । तत्पश्चात संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी महामंत्री डीके तिवारी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता , मीडिया प्रभारी राजेन्द्र दुबे रामतीर्थ विकल , महेंद्र त्रिपाठी संगठन मंत्री राकेश तिवारी अजय श्रीवास्तव रवि मौर्य मोहम्मद तुफैल आशुतोष सिंह धर्मेंद्र चौरसिया प्रभाकर यादव नौशाद आलम बिस्मिल्लाह खान राकेश यादव महेंद्र गौड़ दीपक श्रीवास्तव सोनू वर्मा मो जहीर मीसम खान अरविन्द यादव मो हुसैन आदि पत्रकार मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ