जनता की सेवा पहली प्राथमिकता:-सहरे आलम

सेराज अहमद


रायबरेली | मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए वार्ड 6 के किला बाजार के सभासद प्रतिनिधि सहरे आलम अपने वार्ड में लगातार साफ सफाई को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे है उसी को लेकर आज अपने वार्ड में रोड और नालियों के साथ साथ खराब पड़े हैंडपंप को भी बनवा रहे है जिसकी उनके क्षेत्र की जनता सराहना भी कर रही है वही जब सहरे आलम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल मोहर्रम का त्योहार है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता ने मुझसे आकर कहा कि जिस रास्ते से ताजिया को निकालना है वहा पर सड़को में गड्ढे है और नालियों में पानी जाम है हैंडपंप खराब पड़ा है जैसे ही जानकारी में मामला आया तो मैंने तत्काल सदर विधायक अदिति सिंह को अवगत कराया


उन्होंने मुझसे कहा कि अभी एक घंटे के अंदर काम शुरू कराकर जल्द से जल्द ताजिया के रास्ते मे जो गड्ढे है उन्हें भरवा दो और हैंडपंप और नाली का काम तत्काल प्रभाव से कराए क्योंकि किसी भी व्यक्ति को ताजिया कर्बला ले जाने में दिक्कत न हो वही सहरे आलम ने कहा कि कल मोहर्रम का त्योहार है उस से पहले सारा काम हो गया जिससे क्षेत्र की जनता काफी खुश है वही मैं अपने वार्ड में काम को लेकर लापरवाही नही करता क्योंकि जनता ने मुझसे इसलिए चुना है कि मैं उसके काम आ सकू और मेरी यही पहली प्राथमिकता होती है कि मेरे वार्ड की जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और यही कारण रहा है कि लगातार दो बार मुझे मेरी क्षेत्र की जनता ने सभासद प्रतिनिधि चुना और जब तक मैं प्रतिनिधि रहूंगा तब तक मैं जानता कि सेवा करता रहूंगा इस मौके पर साबिर अली, शिव प्रसाद, अजय कुमार, बब्लू, मुन्ना, हाजी कदीर, फारुख आदि लोग रहे*


टिप्पणियाँ