R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
रायबरेली | कस्बे में पानी टंकी के पीछे आबाद हुई नई बस्ती के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण बरसात का पानी गली में मकान के सामने भरा रहता है नई बस्ती के लोगों का कहना है कि नाली बनवाने के लिए हम लोगों ने कई बार ब्लॉक में जाकर शिकायत दर्ज कराई और ग्राम प्रधान से मिलकर इस समस्या को दूर करने का अनुरोध किया किंतु हम नई बस्ती के लोगों के सामने आज भी जलभराव की समस्या बनी हुई है
अधिक बरसात हो जाने पर गली में भरा हुआ पानी घर से निकलने वालों के लिए मुसीबत बन जाता है नई बस्ती सहीद खान मो,अकबर मो, इमरान मो, हलीम ,मो, क़य्यूम मो, अबरार मो, मुबीन डॉ मुदासिर के लोगो ने जिलाधिकारी से समस्या से निजात दिलाने की मांग की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें