इंटेलीजेंस मीडिया एसोसिएशन(IMA) ने केशव के बयान की घोर निंदा की....
संजय मौर्य
उत्तर प्रदेश | के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेतुके बयान से जहा पत्रकारों में रोष ब्याप्त है वही तमाम पत्रकार संघटनो ने भी उनके बयान की घोर निंदा की है । इसी कड़ी में इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने भी उप मुख्यमंत्री के बयान की घोर निंदा की है
उन्होंहे अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार अपनी कलम को धार दें अपने ईमान को पहचाने किसी के दबाव मे न आएं और सच्चाई को सभी के सम्मुख लाएं । पूरा उत्तर प्रदेश हिंसक दौर से गुजर रहा है कानून के रखवाले ही हत्यारे हो गए हैं । पत्रकारों को बंद करके उत्पीड़न किया जा रहा है, जान से मरवा जा रहा हैं सभी पत्रकार एकजुट होकर जनता को जगाएं । ये नेता अपने आप ही औकात में आ जाएंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें