R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
गदागंज | रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदागंज पुलिस टीम को बुधवार देर शाम एक कामयाबी हासिल हुई है धमधमा मोड पर सरदार गंज जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मलाका मजरे हमीरमऊ निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र बजरंग सिंह को एक अदद 315 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ पकड़ा और संबंधित धाराओं में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया
थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अभियुक्त के पास से तलाशी के दौरान एक 315 कारतूस बरामद की गई है अभियुक्त को विद्युत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी गदागंज अजीत कुमार विद्यार्थी उपनिरीक्षक, राजबहादुर यादव कांस्टेबल अंकित कटारिया व शुभम पंडाल उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें