एसओ महिला थाना ने चलाया एंटी रोमियो अभियान....
रवि मौर्य
अयोध्या | महिला थाना प्रभारी कुमारी रत्ना के निर्देशन में उनकी महिला टीम द्वारा एंटी रोमियो अभियान के तहत शहर के सिंगार घाट, रिकाबगंज चौराहा, रीड गंज, तुलसी उद्यान आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया तथा पैदल गस्त किया गया।
रास्ते में मिले लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। मास्क नहीं पहनने पर एक युवक द्वारा पुलिस से उलझने पर उसको अयोध्या कोतवाली को कार्यवाही के लिए सौंपा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें