एनसीसी कैडेटों द्वारा फिट इंण्डिया के तहत लोगो जगरूत किया....

संजय मौर्य 


कानपुर किदवई नगर स्थित कानपुर कन्या महाविद्यालय के 17 यू पी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी के कैडडौ द्वारा फिट इंडिया के तहत दौड के माध्यम से स्वास्थ्य रहने के लिए लोगों को जागरूक किया गया उसके साथ साथ साथ फिट इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया । कैडडौ लोगों को बताया कि लोगों को जानकारी दी अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिएकम से कम 30मिन्ट देना चाहिए।


जिससे उनका शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहेगा। 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया । कार्यक्रम में लगभग 70 के कैडडौ छात्राओं मैं भाग लिया कार्यक्रम का संचालन संचालन एन सी सी टीचर शैलजा रावत द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज से शुरू होकर किदवई नगर, चौराहा होते हुए यशोदा नगर रोड पर बनी केसा हाउस हाउस तार बंगलिया रोड होते हुवे गौशाला चौराहा बारादेवी चौराहा होते हुए छात्राएं वापस कालेज आई ।


टिप्पणियाँ