संदीप मौर्य
राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए रचनात्मक व सकारात्मक कार्यो के साथ आगे बढ़े
रायबरेली | जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए बताया कि राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनका जीवन देश की आजादी एवं स्वाधीन भारत की एकता, अखण्डता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए समर्पित था। राना बेनी माधव बख्श सिंह जनपद, देश प्रदेश की संतान है जिसने देश व समाज के लिए, स्वाधीनता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर किया था। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग व जागरूकता के माध्यम से कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण में नियंत्रण अग्रसर है। हम सभी को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग एवं स्वास्थ्य व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
सरकार व प्रशासन के प्रयासों एवं लोगों के जागरूकता के कारण प्रदेश व जनपद में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़ रही है बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे है। हमे अपने रचनात्मक सकारात्मक कार्यो से देश, प्रदेश व समाज को आगे बढ़ाकर देश के महानपुरूषों स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के आदि महानपुरूषों के सपनों को साकार कर सकते है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व पतिश्री मुकेश श्रीवास्तव, सभासद एस0पी0 सिंह, पूर्व विधायक इन्द्रेश विक्रम सिंह, मनीष सिंह, गजाधर सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आर0बी0 सिंह, समाज सेवी जय सिंह सैगर, रीना सिंह आदि गणमान्यजनों द्वारा जनपद में राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह की 216वीं जयन्ती पर नेहरू नगर स्थित राना बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किये। आये हुए सभी अतिथिगणों द्वारा सूचना विभाग के कोरोना से बचना है आसान बातो का रखे ध्यान के पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव व रोकथाम पर जोर दिया। सभासद एस0पी0 सिंह व उपेन्द्र सिंह, जय सिंह सैगर ने कहा कि हमसभी को मानवजाति को जिन्दा रखने के लिए कोरोना की चैन को प्रत्येक दशा में तोड़ना है। इसके लिए सभी कार्यो को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए कराना है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व सभासद एस0पी0 सिंह, उपेन्द्र सिंह, जय सिंह सैगर ने राना बेनी माधव बख्श सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राना बेनी माधव किसी परिवार की गुलामी के लिए नही थे। जब उन्होंने जनपद को 1857 में स्वाधीन घोषित किया तथा तब उनकी उम्र 52-53 वर्ष की थी जिन्होंने अंग्रेजों को जनपद में घुसने नही दिया तथा स्वाधीनता की लड़ाई में अपनी अलग पहचान बनाई सरकार स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह सहित अन्य स्वतंत्रता संग्राम ज्ञात व अज्ञात सैनानियों की स्मृतियों को संजोने व उनके सपनों के अनुरूप देश व समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। जिससे पूरे देश को आनन्द की अनुभूति महसूस कर रहा है। केन्द्र सरकार मोदी जी व प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में एतिहासिक निर्णय लेकर कार्य कर रही है। राना बेनी माधव बख्श सिंह की जयन्ती पर भाग लेकर हम सभी लोग निरन्तर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के नजदीक आ रहे है। सामाजिक, आर्थिक समाज की चिन्तन व सोच भी निरन्तर परिवर्तित हो रही है। भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे विकास के केन्द्र में युवा वर्ग है जिनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर हम निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हैं। आजादी का असली अर्थ जोश, और कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हुए कार्य करना है। जनपद, प्रदेश व देश के अनेक ज्ञात, अज्ञात स्वतन्त्रता सेनानियों व महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि महान पुरुषों की कुंर्बानियां, त्याग, बलिदान, प्रेरणा तथा रचनात्मक, सकारात्मक कार्यो से देश व समाज प्रगति की ओर बढ़ रहा है जिसे निरन्तर बनाये रखना है। सूचना विभाग द्वारा सुशासन के 3 वर्ष नामक पुस्तकों को भी आये हुए सभी गणमान्यजनों में वितरित की गई। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, ज्ञान प्रकाश तिवारी, उमेश सिंह, संजय सिंह, कमलेन्द्र, सुनील सिंह, डा0 मनीष सिंह, डा0 राजिव सिंह, विजय रस्तोगी, इमरान, राजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार गौड आदि लोगों ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनी राना बेनी माधव बख्श सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अप्रित किये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें