R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
ऊंचाहार।ऊंचाहार ब्लाक के गांव पट्टीरहसकैथवल मे बन रहे करोड़ों की लागत से कान्हागोशाला का बुधवार के दिन एडीएम ने औचक निरीक्षण किया है। बताते चले कि कान्हागौशाला नगर पंचायत ऊंचाहार मे बनना था लेकिन नगर पंचायत मे पर्याप्त भूमि न होने के कारण ईओ निखिलेश मिश्र ने नगर से सटे ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत पट्टीरहसकैथवल मे कान्हागौशाला बनाने का प्रस्ताव पारित किया।
जिसके बाद उसकी भूमि की स्वीकृत होने पर यहां पर 1करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से कान्हागोशाला बनने का कार्य प्रारंभ हो गया है।जिसको बनाने के लिए नगर पंचायत ऊंचाहार ही कार्यदायी संस्था भी है।बुधवार के दिन एडीएम प्रेमप्रकाश उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया और कान्हागोशाला बनने के प्रति नगर पंचायत ऊंचाहार ईओ निखिलेश मिश्र को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।जिस मौके पर कई लोग उपस्थिति थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें