R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर | कस्बा भीतरगांव में स्थित पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर बीती रात चोरों ने बारीगांव निवासी दिनेश कुशवाहा की स्वीट हाऊस की दुकान का शटर तोडकर नगद और दुकान का सामान चोरी कर लिया और पुलिस के गश्त की पोल को खुला चैलेंज देकर फरार हो गये पडोसी दुकानदार को आहट मिलने पर शोर मचाया तो साथ ले जा रहे सामान को मौके पर छोड चोर फरार हो गये चौकी इंचार्ज भीतरगांव राजेश बाजपेयी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जांच की है मामला संदिग्ध लग रहा है कार्यवाही की जायेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें