डॉक्टरों की लापरवाही से 20 प्रतिशत जाने जा रही है:-आलोक बाबू

संजय मौर्य 


कानपुर आलोक बाबू अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा बताया जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूछ रहा है।व्यापारी अपने व्यापार से टूट रहा है।वही एक तरफ डॉक्टरों की लापरवाही से और उनके रवैये से आम जनता बहुत ज्यादा परेशान हो रही है।जनता डॉ के यहां इलाज के लिए जाता है तो डॉ उसे देखना भी नही चाहते है।चाहे वो कोरोना का मरीज हो या फिर और किसी बीमारी से हो। बहुत सी शिकायते आ रही है डॉ को लेके फीस भी मन मानी ली जा रही है और जनता के प्रति डॉ का व्यवहार भी खराब है।रोज खबरे आ रही है मीडिया के माध्यम से लोगो के माध्यम से की इलाज के नाम पर लूटा जा रहा है।परेशान किया जा रहा है।


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के आदेश के बावजूद भी डॉक्टरों का रवैया बहुत ही खराब है।मरीज अस्पताल के बाहर पड़ा है और डॉ उसे देखना ही नही चाहते है।मरीज यहाँ से वहाँ जाता है इलाज के लिए और डॉक्टरों के ना देखने पर कुछ पलों में मरीज की जान निकल जाती है।मेरी मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि डॉक्टरों को आदेश दिया जाए कि मरीज को नजर अंदाज ना किया जाए ।एक व्यक्ति की भी जान अगर डॉक्टरों की वजह से जाती है तो ये बहुत दुख की बात है सरकार के लिए और हम सब के लिए। शहर के हर अस्पताल में एक टीम ऐसी होनी चाहिए जो बाहर से आये मरीजो को देखे और उनका इलाज करे।रात के समय कोई मरीज आता है तो उसे बिल्कुल भी हलके में ना ले और उसका इलाज करें। डॉ जान बचाने वाला होता है ।भगवान का दर्जा दिया जाता है।और यही डॉ लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है। अगर डॉक्टरों का यही रवैया रहा तो व्यापार संगठन इसके लिए आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।सरकार के नियमो का व्यापारी पूरी ईमानदारी के साथ पालन कर रहा है अगर सबसे ज्यादा परेशान है तो वो है मधयम वर्ग का व्यापारी और मध्यम वर्ग का परिवार।अगर सरकार का साथ ,प्रशासन का साथ और डाक्टरो का साथ आम जनता को मिल जाये तो जनता और व्यपारियो का जीवन सफल हो।लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नही दे रहा है।


टिप्पणियाँ