डिविज़नल कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने की आरोग्य धाम के सेवा कार्यो की सराहना...

संजय मौर्य 


आरोग्य धाम ने मंडलायुक्त कार्यालय में किया होम्योपैथिक दवाओं का वितरण


कानपुर | जोन के कमिश्नर सुधीर एम बोबडे जी के साथ आरोग्यधाम के डॉक्टर हेमंत मोहन एवं रोटरी क्लब विनायक के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सचिन दीक्षित के साथ कैम्प कार्यालय कमिश्नर आवास पर कार्यरत 100 से अधिक कर्मचारियों को कमिश्नर साहब ने अपने हाथ से उनके परिवार एवं उनके लिए होम्योपैथिक की इम्यूनिटी बूस्टर की दवाइयां कोरोना काल में वितरित की


इस अवसर पर सुधीर बोवडे जी ने कहा कि कोरोना काल में आरोग्यधाम कि डॉ हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन के इस सराहनीय प्रयास की जितनी भी तारीफ की जाए कम है होम्योपैथिक दवाएं समय से लेने पर कोरोना को भी ठीक करती हैं साथ ही साथ कोरोना के दुष्प्रभाव को भी समाप्त करती हैं इस अवसर पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथिक दवाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करें डॉक्टर हेमंत मोहन ने कहा कि यदि किसी में भी सर्दी जुखाम खांसी बुखार के साथ जोड़ों में दर्द हो तो उसको हल्के में ना लें क्योंकि इस समय बरसात के मौसम में कोरोना के साथ डेंगू चिकनगुनिया एवं वायरस जनित बीमारियों ने भी अपने पैर पसार लिए हैं इस अवसर पर प्रशांत शर्मा एवं सौरव शर्मा ने आए हुए कर्मचारियों को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने के लिए कहा डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि यह बीमारी जब तक चलती रहेगी आरोग्यधाम जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सेवाएं देते रहेंगे।


टिप्पणियाँ