डीएम विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए...

संदीप मौर्य 


विकास व निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने सीएमओं सहित कई अधिकारियों का लगाई फटकार व मांगा स्पष्टीकरण विकास व निर्माण कार्यो को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप युद्ध स्तर पर करे पूर्ण: वैभव


रायबरेली | जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सभी अस्पतालों में बनाये रखने के साथ ही निरीक्षण आदि करें। निरीक्षण कम पाये जाने पर सीएमओं का स्पष्टीकरण भी प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमाओं को निर्देश दिये एम्बुलेंस भी पूरी तरह से सक्रिय रहे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्यो की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप करें।


कितना खर्च किया कितना मदों में प्राप्त हुआ इसी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। संस्थागत प्रस्व तथा आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से करायें। टीकाकरण वेक्टर जनित रोगा उपचार आदि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को समय से कराये तथा रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विकास व निर्माण एवं कई कार्यदायी संस्थाओ, एवं योजाओं की प्रगति में लापरवाही व ठेकेदारों विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने पर भी स्पष्टीकरण मागां। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि कायाकल्प योजना के तहत कार्यो में गति लाये। उन्होंन डीपीआरओं को निर्देश दिये कि पीडब्ल्यूडी के शासनादेश मदर जीओं कहलाते है कही कोई दिक्कत हो तो सम्पर्क कर निर्माण व विकास कार्यो को गति दें। ग्राम्य स्वास्थ्य पोषण दिवस में लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराये तथा मण्डल में प्रगति रिपोर्ट में स्थिति ठीक करायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दियें कि तो कार्य किये जा रहे है उन्हें समय रहते पूरा करें तथा उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध करायें। जो भी कार्य किये जा रहे उन्हें कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कार्यो को गुणवत्ता व मानक एवं नियामानुसार युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जायें। समग्र ग्राम विकास से आच्छादित विद्यालयों के कम्युटीकृत कार्यो के साथ ही अन्य योजनाओं से लाभान्वित करें। उच्च गुणवत्ता के बीज व उर्वरकों की उपलब्धता को जिला कृषि अधिकारी आदि बनाये रखें। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उचित दिशा निर्देश भी दिये गये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, विद्युत विभाग, डीपीआरओ आदि अधिकारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ