डीएम वैभव श्रीवास्तव अधिकारी अपनी देख-रेख में यूरिया का वितरण करे सुनिश्चित:-डीएम


संदीप मौर्य 


रायबरेली | जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त एसडीएम व समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि रबी अभियान के लिए भंडारित यूरिया को विशेष पारिस्थितियों में 50 प्रतिशत खरीफ में ही प्रयोग करने हेतु शासन द्वारा अनुमति दी गई है।


पीसीएफ पर भंडारित यूरिया में से 1000 मेट्रिक टन तत्काल समितियो को भेजे जाने की अनुमति देते हुए कहा कि यह प्रतिबन्ध लगाते हुए प्रत्येक किसान को यथासंभव 2 बोरी यूरिया ही दी जाए जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं पुलिस बल के सहयोग से अपनी देख-रेख में यूरिया का वितरण सुनिश्चित कराए।


अपर जिला सहकारी अधिकारी नियमित भ्रमण कर यूरिया का वितरण कराए यदि कही कोई अनियमितता पाई जाती है तो तहसील के अपर जिला सहकारी अधिकारी एडीसीओ की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। यूरिया भदोखर, डिघीया, दुसुती, लालूपुर, लोढ़वामऊ, कोनसा, देदूर, शोरा, खिरीजपुर, चंदापुर, टूक, अत्रेहता, घुरौना मॉगर्वी, कोटवा मोहम्दाबाद, सहगोदमनपुर, थुलेंडी, बेंती रीवा, शिवगढ़, सराइसहजन, रामसान्डा, मतरौली, ऊंचाहार, धोबहा, रोहनियां, उमरन, सलीमपुर, मवई, धरई, व्योली, खैरहनी, पारी, डीह, खतौधन, बारा नं0 1, नसीराबाद, जायस, जोहवा, घुरवारा, राधाबलामपुर, डलमऊ, साई, सुठा पश्चिम, गौरा हरदोई, धधुता, जलालपुर घई, चम्प.ातपुर, जोगापुर, पाहो, भीतरगांव, अजीतपुरा, मलकेगावं समितियो को 18 मेट्रिक प्रत्येक समिति को यूरिया भेजे जाने के आदेश दिए गए है।


ए0आर0 ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ अभियान में यूरिया वितरण का लक्ष्य 19000 मेट्रिक टन है जिसके विरुद्ध 17000 मेट्रिक टन अब तक यूरिया बट चुकी है तथा गत वर्ष से तीन गुना यूरिया का वितरण हो चुका है। सभी समिति सचिवो को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक वितरण को पी0ओ0एस0 मशीन में तुरंत दर्ज करें और प्रथक से यूरिया नगद वितरण का रजिस्टर बनाये जिसमे किसान की किसान वही का न0, आधार कार्ड नम्बर, पता, एवं हस्ताक्षर लिए जाए।


टिप्पणियाँ