डीएम साहब कब लगेगा बिजली विभाग की अंधेर गर्दी पर अंकुश...

संदीप मौर्य 


रायबरेली ना कोई गाइडलाइन ना कोई मानक जहां जरूरत है वहां लाइन नहीं बनी पैसा लेकर आबादी के बाहर नई विद्युत लाइन बना दी गई एल एन टी विभाग द्वारा मनमानी रवैया अपनाकर किए गए कार्य को लेकर गांव में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में यह बात जगतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरी के ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने कही है उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मेरी ग्राम पंचायत उमरी में बगैर मेरी जानकारी के रात के अंधेरे विद्युत पोल गाड़ कर विद्युत लाइनें बनाई गई है ग्रामीणों द्वारा यह भी शिकायत की गई थी जिसने पैसा दिया वहां लाइन बना दी गई जहां से पैसा नहीं मिला वह चिल्ला ता रहा लाइन नहीं बनाई गई


जिसकी शिकायत पूर्व में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को दी जा चुकी है शिकायत पत्र में यह कहा गया कि एल एन टी विभाग के बेलगाम कर्मचारियों ने बस्ती से बाहर एक निजी नलकूप के लिए नई लाइन बना दी है जबकि वहां पहले से विद्युत लाइन बनी है ग्राम प्रधान ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम पंचायत उमरी के अंतर्गत आने वाले नया पुरवा में रह रहे पाल विरादरी के लोगों के मकान के ऊपर से गुजरने वाली 33 हजार की जर्जर विद्युत लाइन लोगों के लिए मुसीबत बनी है जिससे कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं अभी तक ना लाइन के तार बदले गए ना लाइन हटाई गई ग्राम प्रधान ने इन सभी प्रकरणों की जांच कराने की मांग की है


टिप्पणियाँ