संदीप मौर्य
रायबरेली | जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लोक निर्माण रायबरेली विकास प्राधिकरण, नगर पालिका द्वारा निर्मित विभिन् सड़कों को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधी-आधूरी, टूटी-फूटी जर्जर सड़कों को देखते हुए नारजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, आर0डी0ए0 अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर की सभी जर्जर स्थिति वाली सड़कों का निरीक्षण करते हुए सूची उपलब्ध कराये। सड़कों पर कितना खर्च होगा उसकी आंकलन कर उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। ताकी उनको समय रहते पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान सदर तहसील के निकट निर्माणाधीन सड़क व सड़क व नाले का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टेक्नीकल टीम को भी लेकर गई सड़क के किनारें फुटपाथ, पार्किग, नाली आदि ठीक से न बने पाये जाने पर तथा सड़क पर बड़ी संख्या में कान्सटेक्शन समान बिखरा पड़े रहने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि सड़क के फुटपात से बिखरा मलबा कान्सटेक्शन समान आदि तत्काल हटाकर सड़क को दुरूस्त कराया जाये जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना न करने पड़े। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पुलिस लाईन स्थित मटिहा रोड का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को पांच दिन में सड़क को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़के निर्माण के कार्यो के क्रियान्वयन में तेजी लाये जाने पर इस बात का ध्यान रखा जाये कि गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी न रहें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष पति मुकेश श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व विकास प्राधिकरण के अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार मौजूद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें