डीएम ने घंटाघर स्थित बन रही मानक के विपरीत बहुमंजिला व्यवसायिक इमारत को सील करने के दिये निर्देश....

संदीप मौर्य 


डीएम शहर में बन रहे भवन व इमारतों का निरीक्षण करते हुए


डीएम ने शहर में मानक के विपरीत बन रहे व्यवसायिक भवनों व इमारतों किया निरीक्षण


रायबरेली | जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शहर में घंटाघर स्थित एक व्यवसायिक की मानक के विपरीत बन रही बहुमंजिला व्यवसायिक इमारत सील करने के निर्देश विकास प्राधिकरण के सचिव को दिये।


उन्होंने भू स्वामित की तमाम शिकायतों को लेकर घंटाघर, गोल चैराहा के निकट कई भवनों जो मानक के विपरीत बनाये गये थे प्राप्त शिकायतों के अनुसार निरीक्षण किया तथा विकास प्राधिकरण अधिकारी से जहां-जहां निमार्ण कराया जा रहा है नक्शे आदि की फाईल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भवनों में पार्किंग, नक्शा, स्टांप की लागत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।


टिप्पणियाँ