संदीप मौर्य
डीएम ने बचत भवन सभागार में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलवाते हुए
रायबरेली | कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे
तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवेधानिक माध्यम से सुलझाउगां। इसी दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अधिकारी व कर्मचारियों का परिचय भी लिया। इसके अलावा विकास भवन प्रोबेशन कार्यालय, सूचना कार्यालय, समाज कल्याण आदि कार्यालयों में भी सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मंजू दीक्षित, अतिरिक्त मजिस्टेªट प्र0शि0 अंशिका दीक्षित, ओझा आदि जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे व विभिन्न कार्यालय के राजेश श्रीवास्तव, रामकरन, सूफिया खातून, पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, बिन्दादीन, सुरेश, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, इफ्तिखार अहमद खां आदि लोग ने संद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें