दाने दाने खाद के लिए परेशान अन्नदाता का धक्का-मुक्की में टूटा हाथ...

संदीप मौर्य 


ऊंचाहार। तहसील क्षेत्र के किसी भी किसान सेवा केंद्र पर यूरिया खाद ना होने की वजह से अन्नदाता बहुत परेशान है। सुबह होते ही आईएफएफडीसी केंद्र पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय किसानों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। सुरक्षा बल ना होने की वजह से लोगों में धक्का-मुक्की के बीच मारपीट की भी नौबत बनी रहती है। दाने-दाने खाद के लिए किसान परेशान है क्षेत्र के किसी भी सहकारी समिति किसान सेवा केंद्र पर युरिया खाद ना होने के कारण लोगों के अंदर निराशा छा रही है किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है।


क्षेत्र के दूरदराज इलाके के लोग सुबह होते ही भूखे प्यासे एक-एक बोरी खाद के लिए आईएफएफडीसी इफको केंद्र रेलवे क्रॉसिंग ऊंचाहार पर भारी संख्या में एकत्र हो जाते हैं। तथा लाइन लगाकर दस बजे अधिकारियों के आकर केंद्र का दरवाजा खोलने का इंतजार करते हैं। दरवाजा खुलते ही लोग आपस में धक्का-मुक्की करने लगते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह लोगों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट की भी नौबत आ चुकी थी, केंद्र प्रभारी की सूझ भूझ के कारण किसी तरह भीड़ पर काबू पाया गया। जबकि केंद्र प्रभारी ने उपजिला अधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई थी। बुधवार को इसी धक्का-मुक्की के बीच एक युवक का दाहिना हाथ टूट गया। जिसे लोग लेकर अस्पताल गए जहां पर किसान का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि आईएफएफडीसी केंद्र रेलवे क्रॉसिंग पर खाद सीधे फूलपुर एजेंसी से मंगाई जाती है। प्रतिदिन चार सौ बोरी खाद आती है और ट्रक से ही खाद लोगों को बेच दिया जाता है जो मारामारी के बीच महेज दो घंटे में समाप्त हो जाती है। आधे लोग सुबह से लाइन लगाकर बिना खाद के ही भूखे प्यासे अपने घरों को लौट जाते हैं और अगले दिन फिर जाकर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। केंद्र प्रभारी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि कहीं भी खाद ना होने के कारण इस गोदाम पर मारामारी रहती है सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी परंतु आश्वासन के बाद भी मिली नहीं। लोगों के बीच झगड़े की समस्या बनी रहती है।


टिप्पणियाँ