चोरो ने तीन घरों मे बोला धावा लाखों का माल पार....

संजय मौर्य 


साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरो को निशाना बनाया।


जिसमें जेवर व नगदी समेत लाखो का माल पार कर दिया।


कानपुर घटनाक्रम के अनुसार* श्यामसुंदर तिवारी के घर पीछे पेड़ के सहारे चोर चढ़कर घर मे दाखिल होकर बक्शे में रखे 1 जोड़ी झुमकी ,झाला, चैन ,अंगूठी,सोने की,पायल ,1 जोड़ी तोढिया, व 2500 रु नगद पार कर दिए।घर मे श्यामसुंदर की पत्नी सुनीता,व 4 बेटियां सन्ध्या,सपना,संजीव,गोलू तिवारी,व बेटा शिवम सोता रहा।किसी को भनक तक नही लगी, इसी प्रकार उन्ही के पड़ोस में रमेश पासवान प्रधान के घर को भी चोरो ने निशाना बनाया।


उनके घर से 5 हजार नगद,1 जोड़ी पायल ,व एक जोड़ी तोढिया चोरी कर ले गए।इसी पर्क्सर गोरेलाल के भी घर से 2 हजार नगद,व एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।मौके पर पहुची साढ़ पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष पी ए बाजपेयी ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


टिप्पणियाँ