R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
अंकित पांडे
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के छतमी जीटी रोड पर गुरूवार की सुबह दो ट्रक डाइबर और खलासियों के बीच मारपीट होने से मजमा लग गया। हालांकि बाद में स्थानीय लोगो ने दोनो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह वाराणसी से प्रयागराज तरफ जा रही दो ट्रक चालक इसलिए भीड गये कि ओवरटेक करते समय एक ट्रक दूसरे ट्रक से कही छू गई और दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई।
एक ट्रक झारखंड और दूसरी ट्रक नागालैण्ड की बताई जा रही है। मामले को बढता देख स्थानीय लोग पहुंचे और दोनो ट्रक के ड्राइबर और खलासियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और दोनो पक्षों के लोग हाथ मिलाकर आगे से आपस में लडाई न करने की बात मानी। और फिर अपनी अपनी ट्रक को लेकर अपने गंतव्य की ओर चले गये। इस मामले को लेकर छतमी जीटी रोड पर काफी भीड भी लग गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें