चकेरी पुलिस द्वारा शराब से भरा ट्रक बरामद किया....

संजय मौर्य 


कानपुर | महानगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार कानपुर महानगर की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध के चलते चकेरी पुलिस एवं आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में एक ट्रक नंबर डब्ल्यू बी59 सी 3233 में अवैध रूप से जा रही शराब को शराब को बरामद किया


टूटे चावल की 70 बोरी रॉयल चैलेंज शराब की 70 पेटी मैक्डावर शराब की 160 पेटी इंपिरियल ब्लू शराब की 270 पेटी बरामद की टीम में चकेरी थाना इंचार्ज रवि श्रीवास्तव एस एस आई राकेश मौर्या एसआई जितेंद्र बहादुर एसआई विजय कुमार शुक्ला आबकारी निरीक्षक अखिलेंद्र बहादुर आबकारी निरीक्षक कानपुर साहब सिंह एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे


टिप्पणियाँ