अंकित पांडे
भदोही। गोपीगंज के गेराई में स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक गेराई विद्युत उपकेन्द्र में संविदा लाइनमैन के रूप में होलपुर निवासी अन्तराज बिन्द कार्य करता था। और बीते 27 जून को अन्तराज बिजली सही करते समय करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। परिजनों ने अपने हिसाब से खुब इलाज कराया लेकिन दो माह बाद काफी पैसा खर्च होने के बाद परिजन हताश और निराश हो गये है क्योकि अब ईलाज उनके वश का नही है।
और बीमा कम्पनी बेसिल भी संविदाकर्मी के ईलाज नही करा रही है। इसी मांग को लेकर उपकेन्द्र में तैनात संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। और अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन भी सौपा। पीडित के भाई लालबहादुर का आरोप है कि बीते दो महिने में न तो विभाग और नही बीमा कम्पनी के तरफ से कोई सहायता मिली। जबकि घटना के समय सभी ने आश्वासन दिया था। कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नही होगी तो सभी संविदाकर्मी कार्य का बहिष्कार करने पर विवश होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस मौके पर पंकज, गिरधारी, सत्यम, अयोध्या,शुरेश कुमार, शिवचन्द, नीरज पाण्डेय, शिवबालक, राम बिलास, सूर्यमणि, कन्हैया लाल यादव, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार, जटाशंकर प्रजापति और अशोक यादव समेत काफी लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें