बिहार कार्यकारिणी की तीन दिवसीय विशेष बैठक पटना मेें

रवि मौर्य 


अयोध्या. अखिल भारत हिंदू महासभा बिहार कार्यकारिणी की तीन दिवसीय विशेष बैठक पटना मेें  संपन्न हुई जिसमेें  कई अभूतपूर्व निर्णय लिए गए  हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस अवसर पर कबीर पंथ के विगत संत आचार्य मनमोहन सिंह साहेब हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक घोषित किए गए.


राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संस्तुति पर बिहार कार्यकारिणी द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में हिंदू महासभा के 200 प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने पर भी विचार किया गया है. विशेष बैठक 29 से 31 अगस्त तक चलेगी जिसमें कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा अयोध्या दौरा भी प्रस्तावित है इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर ने कहा कि बिहार में नीतीश वह भाजपा सरकार का गठबंधन पूरी तरह से फेल हो चुका है जातिवाद की राजनीति अपने चरम पर है राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कालिया ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है किंतु नीतीश सरकार इस पर मौन साधे हुए हैं ऐसा प्रतीत होता है या तो नीतीश सरकार चोर चोर मौसेरे भाई की कहावत चरितार्थ कर रही है अथवा धृतराष्ट्र बन जनता को बेवकूफ बना रही है.



वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य ने कहां की हिंदू महासभा आगामी विधानसभा चुनावों में जाति विहीन राजनीति का नारा बुलंद करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त बिहार युवाओं को रोजगार गरीबों को बुनियादी सुविधाओं की दरकार का उद्घोष कर बिहार को वास्तविक रूप में सबका साथ सबका विकास करने हेतु बिहार के विधानसभा चुनाव में 200 राष्ट्रवादी हिंदू विचारों से ओतप्रोत युवाओं को अपना चेहरा बनाएगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी जय नाथ जी महाराज भी बिहार की नीतीश व भाजपा गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे, और कहां कि बिहार में हिंदू महासभा एक बड़ा विकल्प बनने जा रही है जो हिंदू यह सोचता है कि भाजपा का विकल्प कौन है या उनके लिए जवाब है कि भाजपा का एकमात्र विकल्प हिंदू महासभा ही है और यह आगामी विधानसभा चुनाव में साबित भी होने जा रहा है राष्ट्रीय महामंत्री एसडी विजयन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बिहार का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है बिहार की धरती वीरों की धरती है बिहार की धरती बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और धर्मगुरुओं की धरती है किंतु दुर्भाग्यवश अपनी स्वार्थ पूर्ण राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण इसे गरीब और पिछड़ा बना दिया एसडी विजयन कहा कि जो बिहार कभी विश्व को शिक्षा की राह दिखाता था आज वहां शिक्षा दोयम दर्जे की है युवा पलायन कर रहे हैं यही विहार का आज दुर्भाग्य है हिंदू महासभा एक नए बिहार की संकल्पना लेकर और उसे पुनः अपने गौरवशाली स्थिति में लाने के लिए सच्चे मन से कार्य करेगी वर्तमान भाजपा और जेडीयू सरकार की गलती यही है कि उन्होंने अंग्रेजों द्वारा प्रदत्त कुनीति को ही आगे बढ़ाने का कार्य किया जिससे बिहार दिनों दिन गरीब और पिछड़ा होता चला गया, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जानकारी देतेेे हुए बताया है कि जल्दी ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अयोध्या दौरा होने जा रहा जिसमें वह राम जन्मभूमि कृष्ण जन्म तथा काशी विश्वनाथ पर अपने विचार व योजना संतो के मध्य रखेगी .


 


टिप्पणियाँ