भू माफियाओं ने साधु को भी नहीं बख्शा जबरन जमीन पर किया कब्जा लेखपाल दे रहा भूमाफिया का साथ जांच की किया फर्जी रिपोर्टिंग...

संदीप मौर्य 


रायबरेली सलोन तहसील में लेखपालों द्वारा की जा रही फर्जी रिपोर्टिंग से जमीन संबंधी विवादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है लेखपाल और भूमाफिया गठजोड़ से अधिकारी गुमराह हो रहे हैं और हरियादी हैरान हैं अतर थरिया गांव में इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिल सकता है


तहसील सलोन के राजस्व गांव अतर थरिया में अनुसूचित जनजाति के लालता प्रसाद पुत्र सिकंदर की भूमि संख्या 82 83 80 पर भू-माफिया ने जबरन कब्जा कर लिया साधु भेस में जीवन कर रहे लालता प्रसाद ने अपनी जमीन भू माफियाओं के कब्जे छुड़ाने के लिए एंटी भू माफिया पोर्टल जिला अधिकारी मुख्यमंत्री तथा पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल अमृत लाल व भूमाफियो के तगड़े गठजोड़ के कारण दबंग भू माफियाओं ने अभी तक कब्जा नही छोड़ा पीड़ित भू स्वामी लालता प्रसाद ने मैकू यादव पुत्र हीरालाल सुरेंद्र कुमार पुत्र राम सुमिरन यादव हरिश्चंद्र सुरेश कुमार तथा रामखेलावन के खिलाफ तमाम शिकायतें दर्ज कराई है गौरतलब तो यह है कि जांच की फर्जी रिपोटिंग में माहिर लेखपाल अमृत लाल जांच के समय उन्ही हरिश्चंद्र कथा सुरेश कुमार को बुलाकर फोटो खींचता है बयान लिखता है और अपने अधिकारियों को भेज देता है शिकायतकर्ता को कानों कान जांच की खबर नहींलग पाती इसी वजह से भू माफियाओं के हौसले बढ़े हुए हैं भू माफियाओं के चंगुल से अपनी पुश्तैनी जमीन को मुक्त कराने के लिए लालता प्रसाद ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है


टिप्पणियाँ