भदोही पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार...

अंकित पांडे 


भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर और जोगिनका में हुई लूट कांड का खुलासा में गोपीगंज थाना की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जोगिनका से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तो का एक गैंग है जो मोबाइल और गहने की लूट की घटना का अंजाम देते थे। और लूटे गये सामान को आसपास की के जिले में बेच देते है। पुलिस ने दो पीली अदद धातु की चैन।


एक मोटरसाइकिल, एक खुली लूना गाडी, एक अदद तथा जिंदा ककारतू बरामद किया। गिरफ्तार अभियक्त शक्तिमान बिन्द, नंदापुर, ज्ञानपुर भदोही तथा सुनील यादव, जगतपुर, सुरियावां भदोही को गिरफ्तार किया जबकि सचिन उर्फ गोलू सिंह थाना हंडिया जनपद प्रयागराज वांछित है। मालूम हो कि इस लूट में शामिल दो लूटेरों अखिलेश गिरी व जालन्धर मौर्या को क्राइम ब्रांच और ऊंज थाना की पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


टिप्पणियाँ