भारतवर्ष बने पुनः अखंड भारत हिंदू महासभा 14 अगस्त को लिया अखंड भारत संकल्प....

रवि मौर्य 


अयोध्या | अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से हिंदू महासभा द्वारा 14 अगस्त के दिन को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि हिंदू महासभा उस 18 57 के समय के अखंड भारत की मांग करती है अभी हाल में चीन ने अपना नक्शा जारी करके कहा था कि 18,60 के नक्शे के अनुसार रूस का एक 'व्लेदीवस्तोख़’हिस्सा चीन का है पाकिस्तान ने भी अपना नक्शा जारी किया था हम भारत की सरकार से मांग करते हैं कि भारत भी अट्ठारह सौ सत्तावन वाला नक्शा जारी करें और उसके जो जो स्थान है वह सब भारत में सम्मिलित करें पांडे ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है किपहले संपूर्ण हिन्दू धर्म जम्बू द्वीप पर शासन करता था। फिर उसका शासन घटकर भारतवर्ष तक सीमित हो गया। फिर कुरुओं और पुरुओं की लड़ाई के बाद आर्यावर्त नामक एक नए क्षेत्र का जन्म हुआ जिसमें आज के हिन्दुस्थान के कुछ हिस्से, संपूर्ण पाकिस्तान और संपूर्ण अफगानिस्तान का क्षेत्र था। लेकिन मध्यकाल में लगातार आक्रमण, धर्मांतरण और युद्ध के चलते अब घटते-घटते सिर्फ हिन्दुस्तान बचा है। इसीलिए समय की मांग यह है कि बचे हुए क्षेत्र को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए साथ ही साथ भारतीय महाभारत कालीन नक्शे के अनुसार संपूर्ण जम्मू दीप क्षेत्र को पाने का प्रयास किया जाए इसके लिए प्रत्येक भारतवासी कृत संकल्पित है पांडेय ने यह भी कहा कि हमारे सामने यहूदी राष्ट्र इजराईल का उदहारण है.लगभग दो हज़ार वर्षों तक दुनिया के सत्तर देशों में विस्थापित जीवन बिताते हुए और हर प्रकार के अत्याचार और भेदभाव का शिकार बनने (भारत को छोड़कर) के बाद बीसवीं सदी के प्रारंभ में कुछ यहूदी नेताओं ने प्रतिवर्ष एक स्थान पर मिलने का क्रम प्रारंभ किया और अपने यहूदी राष्ट्र को पुनः स्थापित करने का संकल्प दोहराने का क्रम बनाया.उनका ये संकल्प लगभग आधी सदी से भी कम समय में पूरा हो गया और नवम्बर १९४७ में यहूदी राष्ट्र इजराईल का उदय हुआ. हम सब को आज १४ अगस्त को इस बात का संकल्प लेना होगा की इस प्राचीन राष्ट्र को पुनः अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त कराने और एक संगठित,समृद्ध, शक्तिशाली सामर्थ्यवान राष्ट्र का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ाना ही हमारी नियति है.जिसे अपने पुरुषार्थ से हमें प्राप्त करना है. कार्यक्रम का आयोजन हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय के आवास महात्मा गांधी वार्ड में आहूत किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित तथा संचालन विनोद द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा जिला अध्यक्ष विधि पूजन अधिवक्ता विनय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे


टिप्पणियाँ