बेसहारा वृद्ध 35 महिलाओं को दिया गया खाद्यान्न...

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर |  एसोसिएशन फार एडवोकेसी एंड लीगल इनोसेटिव आली लखनऊ के सहयोग से नेहरू युवा संगठन टीसी द्वारा कोरोना महामारी काल में बेरोजगारी वा खाद्यान्न अभाव से जूझ रही बेसहारा वृद्ध महिलाओं की सहायतार्थ 35 जरूरतमंद को ग्राम ऐ लाई खागा में वितरित किया गया संस्था नेहरू युवा संगठन टीसी कोरोना संक्रमण बचाने हेतु लाक  डाउन में उत्पन्न बेरोजगारी व भुखमरी के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य संस्था राहत कार्यक्रम के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों बेसहारा एकल वृद्ध महिलाओं को राहत पहुंचाने हेतु अभियान संचालित किया गया


राहत कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड ऐराया मैं पूर्व चिनहित महिलाओं को 5 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो तेल 2 किलो चीनी चाय पत्ती मसाला साबुन आदि सामान वितरित किया गया कोरोना संक्रमण के चलते समाजसेवियों की यह जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे लोगों को सहायता प्रदान की जाए नेहरू युवा संगठन टीसी द्वारा संक्रमण काल के दौरान 1000 लोगों को खाद्यान्न जरूरतमंद चीजें उपलब्ध कराई है इस अवसर पर संस्था प्रमुख राजेंद्र प्रसाद साहू अली संस्था के परामर्शदाता अनीता वर्मा कामता सिंह मयंक साहू सलमा खातून रमेश चंद्र इरफान आज लोगों का सराहनीय योगदान दिया


टिप्पणियाँ