अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा प्रेक्षा गृह का उद्घाटन करते हुए, थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी की गयी....

वशिष्ट मौर्य  


जनपद | देवरिया में निर्मित प्रेक्षा गृह का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन जनपद गोरखपुर दावा शेरपा द्वारा किया गया, तत्पश्चात प्रेक्षा गृह का निरीक्षण करते हुए प्रशंसा व्यक्त की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी कर सर्वप्रथम उनका परिचय प्राप्त किया, जिसके उपरान्त द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत आगामी त्योैहार मा0 शासन उ0प्र0 द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन कराते हुए त्यौहार सकुशल व शांति पूर्ण संपन्न कराने के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये


यह भी कहा गया कि विगत समय में देवरिया पुलिस द्वारा देवरिया के रास्ते विभिन्न तरीकों से छिपाकर बिहार हेतु ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी पर काफी अंकुश लगाया गया, जो प्रशंसनीय है तथा देवरिया पुलिस को भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाये जाने के संबन्ध में निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुृर अम्बिका प्रसाद, क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर वरूण मिश्र, क्षेत्राधिकारी बरहज दिनेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचम लाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद्र पाण्डेय एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ