अब मिलेगी नारकीय जीवन से मुक्ति....

 


संजय मौर्य 


कानपुर | यशोदा नगर स्थित क्षेत्रीय सभासद दुर्गा प्रसाद गुप्ता के साथ आए एम एल सी अरुण पाठक ने राजीव नगर वार्ड 63 की गली के शिलालेख का विधि विधान अनावरण किया।हम बात कर रहे हैं वार्ड 63 के मो०सलीम हाशमी के मकान से मनोज कान्वेंट स्कूल के सामने तक इंटरलाकिंग सड़क के निर्माण का। वर्षों से इस मोहल्ले के लोग कीचड़ और गढ्ढे युक्त गली से त्रस्त थे।


सड़क की सोगात क्षेत्रीय पार्षद दुर्गा प्रसाद गुप्ता के अथक प्रयास से क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना और सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की निधि से अब यह गली बनने जा रही है।आधी सड़क बन भी चुकी है।अब सलीम हाशमी के मकान से मुन्ना गैस वाले के मकान तक बननी है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। एक भेंट में पार्षद श्री गुप्ता ने बताया कि बची गलियों का कार्य अगले बजट में प्रस्ताव भेज कर कराया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने पानी निकासी के लिए नाला बनवाने की मांग की। सभासद ने आश्वासन दिया कि अगले बजट में इसका भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।


टिप्पणियाँ