R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
रायबरेली | इस स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना से आजादी दिलाने का ले संकल्प स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जनपद वासियों से एक संकल्प लेने का संदेश चार्ट पोस्टर के माध्यम से दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के संयोजन एवं नियोजन तथा सहयोग से आम जनमानस के बीच कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्क रहें सजग रहें घर पर रहे सुरक्षित रहें का संदेश देकर कोरोना महामारी से बचाने का अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता टीम में विकास खंड राही से रेनू शुक्ला रीता सिंह कांति देवी वंदना श्रीवास्तव डलमऊ से मंगल कुमारी ममता यादव शकुंतला रजक कविता वर्मा ज्योति तिवारी रजनी आयुषी सारिका श्रीवास्तव रितु यादव महाराजगंज से प्रियंका पांडे शिल्पी गुप्ता राधा रानी हरचंदपुर से गरिमा गुप्ता ऊंचाहार से श्वेता शर्मा प्रतिज्ञा गौरा से मंजू लता छतोह से शालिनी सिंह अमावा से राखी वर्मा गरिमा सिंह खीरो से बिंदेश्वरी सलोन से प्रतिज्ञा मौर्य द्वारा आम जनमानस से एक संकल्प लेने का संदेश हम सब कोरोनावायरस से बचने का अपनाएंगे हर विकल्प स्वतंत्रता दिवस पर देश को कोरोनावायरस से आजादी दिलाने का संकल्प दिलाया गया। अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि जनपद की सभी सुगमकर्ताओ ने ठान लिया है की जब तक जनपद से कोरोना का अंत नहीं हो जाता तब तक हम सब मिलकर जनपद वासियों को जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक करते रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें