आंगनवाड़ी पर हो रहा निवास;कार्यकत्री रहती है बाहर...

संदीप मौर्य 


ऊंचाहार।सूबे के सरकार के लाखो दावो के बावजूद बालविकासपरियोजना विभाग के मतहत अधिकारी तक बेलगाम है जिसके कारण ये है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री केन्द्र तक से कार्यकत्री नदारद रहने के बाद केन्द्र पर गांव के लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है। बताते चले कि रोहनिया ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिलौली में लाखों की लागत से आंगनवाड़ी केन्द्र गांव कल्यानपुर मे बना हुुआ है।जिसमे केन्द्र की आंगनवाड़ी सदैव केन्द्र से लापता रहती है जिसका नतीजा ये है कि आंगनवाड़ी के सरकारी भवन मे गांव के एक व्यक्ति के द्वारा अपना आशियाना बना लिया गया है।जिसमे केन्द्र की योजनाओं के तहत आने वाली सामग्री केन्द्र की जगह कहां चली गई ये भी कोई बताने वाला नही है।केन्द्र के उपकरण व फाइलें तक केन्द्र की कार्यकत्री अपने ही घर पर रखती है जबकि सरकारी बिल्डिंग है उनकी लेकिन उस सरकारी विल्डिंग मे आराजकतत्वो का कब्जा है।सूत्रों की माने तो केन्द्र मे जो कृत्य होता है उसको लोगों ने जरूर बताया लेकिन हमारे पास साक्ष्य न होने के कारण मै उसको नही लिख सकता हूं।उधर तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया कि प्रकरण की जांच करवाया जाएगा क्योकि सरकारी विल्डिंग मे चारपाई व बिस्तर किसी के है तो वो गलत है जहां पर कब्जा करना ही कानूनी अपराध है।


टिप्पणियाँ