R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित 6 सूत्री ज्ञापन उप जिला अधिकारी खागा प्रहलाद सिंह को सौंपा गया
जर्जर विद्युत तार को बदलाने ढीले तारों को सही कराने वर्षा के मौसम में पेड़ से छू रहे तारों को दुरुस्त कराने व फंटी बांधकर ऊंचा करने झूले हुए तारों को सही करने पेड़ों में करंट ना आए उनकी साफ सफाई करने क्षेत्र में हो रही घटनाओं घटना रोकने के लिए फंटी लगाकर लगाकर विद्युत तारों को सही करना आदि मांगे रखी गई इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले में सपा के कलीम शेख अरबी उल हसन प्रभाकर गुप्ता अंशु यादव रहमान बबलू तिवारी मनोज कुमार राहुल यादव वकार अहमद आदि लोग उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें